चट्टान के एक ही टुकड़े से बनी है ये 350 टन वजनी बुद्ध की मूर्ति!
हैदराबाद, तेलंगाना के हुसैनसागर झील में स्थित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची और भव्य मूर्तियों में से एक है.
यह मूर्ति एक ही चट्टान से बनाई गई है और इसके पीछे का विचार आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव (NTR) का है.
NTR ने न्यू यॉर्क शहर में Statue of Liberty से प्रेरित होकर हैदराबाद में कुछ ऐसा ही बनाना चाहा.
उन्होंने गौतम बुद्ध को मूर्ति के रूप में चुना क्योंकि वे एक मानवतावादी थे और लोगों को सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते थे.
इस मूर्ति की ऊंचाई 58 फीट (18 मीटर) है और इसका वजन 350 टन है, जिससे यह दुनिया की सबसे ऊंची मोनोलिथिक बुद्ध की मूर्ति बन गई है.
यह मूर्ति हुसैन सागर झील के बीच में बनाए गए ठोस मंच पर खड़ी है, जिसे "Rock of Gibraltar" नाम दिया गया है.