ये जानवर इंसान की इस हरकत को करता है हूबहू कॉपी, देखकर आप भी शर्मा जाएंगे

कई जानवरों में इंसानों के व्यवहार की झलक देखी जाती है और इनमें से एक खास जानवर है चिम्पांजी, जो इंसानों की तरह एक-दूसरे को किस करते हैं.

ये खास बात है, क्योंकि जानवरों में किस करने का ट्रेंड बहुत ही रेयर है.

भारत में किस करने का कल्चर अभी धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जबकि विदेशों में ये एक सामान्य व्यवहार है. वहां लोग हैलो कहने से लेकर गुड बॉय बोलने तक किस करते हैं.

अटलांटा स्थित एमरी यूनिवर्सिटी के जीव विज्ञानी फ्रांस डिवाल के अनुसार, चिम्पांजी झगड़ने के बाद एक-दूसरे को किस या फिर गले लगाते हैं.

खासकर मादा चिम्पांजी में ये व्यवहार ज्यादा देखने को मिलता है.

चिम्पांजी का ये किस करना इंसानों के व्यवहार से हूबहू मिलता-जुलता है. ये उनके बीच शांति स्थापित करने का एक तरीका भी हो सकता है.

साथ ही, जब इंसान किसी को किस करता है, तो इस दौरान लगभग 8 करोड़ बैक्टीरिया का आदान-प्रदान होता है, जो स्वास्थ्य के नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जाता है.

चिम्पांजी की इस आदत से ये साबित होता है कि कुछ जानवर भी इंसानों के जैसे भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किस करते हैं.