इस जानवर के पास होते हैं 9 दिमाग, कहलाता है सबसे ज्यादा दिमागदार, जानें नाम
दुनिया का समझदार जानवर धरती पर नहीं रहता है. दरअसल ये जीव धरती पर नहीं बल्कि पानी में रहता है.
ये कोई और नहीं बल्कि ऑक्टोपस है. इसके शरीर में एक या दो नहीं 9 दिमाग होते हैं.
जी हां ऑक्टोपस दुनिया का इकलौता ऐसा प्राणी है, जिसके पास 3 दिल और 9 दिमाग हैं.
बता दें, 3 दिल में से दो इसके गलफड़ों (gills) में ब्लड को पंप करने का काम करते हैं और तीसरा दिल शरीर के बाकि हिस्सों को ऑक्सीजन देता है.
वहीं 9 दिमाग में से एक मुख्य दिमाग होता है, जबकि 8 सहायक होते हैं. ये आठों ब्रेन उसके पैरों में मौजूद होते हैं.
वह अपने पैरों की एक्टिविटीज इन्हीं ब्रेन के संदेश पर ही करता है. इन्हीं के जरिये वह समझ पाता है कि खतरा कितना ज्यादा है.
मालूम हो कि, ऑक्टोपस का खून भी नीला होता है और इन्हें हिंदी में 'अष्टबाहु' कहते हैं