ये जानवर लेता है मात्र 4 सेकंड की ‘पावर नैप’, नींद पूरी करने का तरीका है दिलचस्प
अंटार्कटिका में शोधकर्ताओं ने पहली बार पेंगुइन के सोने के तरीके पर रिसर्च की और इसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
रिसर्च बताती है कि इनके सोने का तरीका यह समझाता है कि कैसे अपनी जिम्मेदारी को निभाने को साथ नींद भी पूरी की जा सकती है.
पेंगुइन की झपकी यानी माइक्रो स्लीप कितनी लम्बी होती है और वो इसे कैसे पूरा करती है.
यह जानने के लिए वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका में पाई जाने वाली चाइनास्ट्रैप पेंगुइन प्रजाति के दिमाग की तरंगों को मापा.
इन्हें मापने के लिए ब्रेन की स्कैनिंग और गर्दन के मूवमेंट को ट्रैक किया गया. 14 चाइनास्ट्रैप पेंगुइन पर 11 दिनों तक शोध किया गया.
शोध में सामने आया कि चाइनास्ट्रैप पेंगुइन पूरे दिन समय-समय पर 4 सेकंड की माइक्रो स्लीप लेती हैं.
इस तरह वो कुल मिलाकर एक दिन में 11 घंटों की नींद ले लेते हैं.
शोधकर्ता भी हैरान हैं कि कैसे इतने कम समय की माइक्रो स्लीप के साथ पेंगुइन अपने बच्चों का ठीक तरह से ध्यान रख लेती हैं.
ऐसा नहीं है कि बाकी जानवर ऐसी झपकी नहीं लेते हैं. लेकिन पेंगुइन के झपकी लेने का समय और दर एक अलग ही चरम पर है.