400 कारों का मालिक है ये नाई...Rolls Royce से जाता है बाल काटने, ऐसी है लाइफ

बेंगलुरु में एक ऐसे हेयर ड्रेसर (नाई) हैं, जिनके पास 400 गाड़ियां हैं. वह रोल्स रॉयस में बैठकर अपने सलून जाते हैं

रमेश बाबू के पिता पी. गोपाल बेंगलुरु में सलून के मालिक थे. जब रमेश सिर्फ 7 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था और फिर रमेश ने ही सलून संभाला

रमेश 12 वीं क्लास में फेल हो गए थे. फैमिली कंडिशन सही ना होने के कारण उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में ही काम शुरू कर दिया था

आज रमेश बाबू का नाम देश के सबसे अमीर बार्बर में आता है. वह अपने सलून पर लोगों के बाल काटने के लिए अपनी 3.5 करोड़ की गाड़ी से जाते हैं

रमेश कहते हैं कि वह लोगों के बाल काटना नहीं छोड़ सकते क्योंकि ये उनका मुख्य काम है.

रमेश भले ही सलून रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी गाड़ियों से आते हैं लेकिन वह बाल काटने के सिर्फ 150 रुपये लेते हैं

इतने अमीर होने के बाद भी रमेश बाबू काफी सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं

वह आज भी साधारण रहन-सहन और खान-पान में विश्वास रखते हैं

रमेश टूर्स एंड ट्रैवल्स के मालिक रमेश बाबू लग्जरी कारों के शौकीन हैं और 30 साल से अधिक समय से महंगी कारों का कलेक्शन कर रहे हैं