इस बल्लेबाज ने खेली थी ODI क्रिकेट इतिहास की पहली गेंद, जानें कौन है वो
कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेट का असली मजा Test Cricket में ही है, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो इस Gentlemen's Game के एकदिवसीय फॉर्मेट में असली रोमांच ढूंढते हैं.
दरअसल क्रिकेट इतिहास का पहला एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय (ODI) मैच 5 जनवरी 1971 को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
इन दिनों भले ही एकदिवसीय मुकाबला 50-50 ओवर का होता है, लेकिन यह पहला एकदिवसीय मैच 40-40 ओवर का था और एक ओवर में 8 गेंदों का होता था.
यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. आइये जानते हैं इस मैच के कुछ रोचक तथ्य.
टॉम ब्रूक्स और लू रोवेन ने क्रिकेट इतिहास के पहले वनडे मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभाई थी.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के एलन थॉमसन (Alan Thomson) वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला ओवर करने वाले गेंदबाज थे.
इस मैच में इंग्लैंड के जेफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) ने पहली गेंद का सामना किया इसके साथ ही वह ODI में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज भी थे.