दुनियाभर में इस बीयर को 'न्यूब्रू' या नोरब्रो नाम से जाना जाता है. अगर आप जब भी वाइन शॉप या ठेके से बीयर लें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि उसमें न्यूब्रू नाम की बीयर ना हो.
सबसे बड़ी बात कि बीयर बनाने वाली इस कंपनी को सरकार की ओर से परमिशन भी मिल गई कि वह इस बीयर को बाजार में बेच भी सकती है.
द स्ट्रेट टाइम्स के अनुसार सिंगापुर की कंपनी ने ऐसा पानी बचाने के लिए किया. दरअसल, बीयर बनाने के लिए ढेर सारे पानी की जरूरत होती है. वहीं सिंगापुर वाटर क्राइसिस से गुजर रहा है.
यही वजह है कि नोरब्रो बीयर बनाने वाली कंपनी ने फैसला किया कि वह पेशाब को रिसाइकिल कर के इससे बीयर बनाएगी.
इस बीयर को पीने वाले लोग कहते हैं कि भले ही ये बीयर पेशाब से बनी है, लेकिन इसका स्वाद किसी सामान्य बीयर की तरह ही है.