गूगल मैप की वजह से हुआ ये बड़ा हादसा? आप भी हो जाएं सावधान!
दक्षिण केरल जिले में कुरुप्पनथारा के पास एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करने की वजह से एक खतरनाक हादसा सामने आया है.
हैदराबाद से केरल घूमने आया एक पर्यटक ग्रुप अपने वाहन समेत गहरे पानी में डूब गया.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि पर्यटकों को तो बचा लिया गया है लेकिन उनकी गाड़ी पानी में डूब गई.
घटना शुक्रवार देर रात की है जब एक महिला समेत चार सदस्यीयों का ग्रुप अलाप्पुझा की तरफ जा रहा था.
ग्रुप के लोगों ने बताया कि जिस सड़क पर वो सफर कर रहे थे उस पर भारी बारिश की वजह से नाले का पानी इकट्ठा हो गया था.
चूंकि पर्यटक इस जगह को जानते नहीं थे, सड़कों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी,
इसलिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके सफर कर रहे थे और गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने की वजह से ही वो गाड़ी समेत गहरे पानी में चले गए.
ड्राइवर ने बताया कि उसको समझ नहीं आया कि वो गाड़ी लेकर गहरे पानी में जा रहे हैं, उन्हें लगा की यह एक रोड है जिसमें बस पानी भरा है.
ड्राइवर ने बताया कि भारी बारिश की वजह से वो सिर्फ 10 किमी की स्पीड पर गाड़ी चला रहे थे.
उन्होंने बताया कि जब हमें एहसास हुआ कि गाड़ी डूब रही है हम घबरा गए और गाड़ी की खिड़की से बाहर निकल कर हम ने अपनी जान बचाई.
पास की पुलिस गश्ती इकाई और स्थानीय निवासियों की कोशिशों के कारण पर्यटकों को बचा लिया गया, लेकिन उनका वाहन पूरी तरह से पानी में डूब गया.
कडुथुरुथी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, गाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश जारी हैं.