मुकेश अंबानी की झोली में आएगी एक और दिग्गज कंपनी, फाइनल स्टेज में डील

अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज मनोरंजन क्षेत्र की ग्लोबल कंपनी डिज्नी-स्टार के भारतीय कारोबार के विलय को लेकर गैर-बाध्यकारी समझौता कर सकती है

उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह समझौता नकद और शेयर सौदे के रूप में हो सकता है

समझौते के तहत देश की मूल्यवान कंपनी विलय वाली इकाई में बहुलांश 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगी

डिज्नी-स्टार की इसमें अल्पांश हिस्सेदारी होगी. कंपनी के कारोबार में स्टार इंडिया और अन्य चैनल तथा ओटीटी मंच डिज्नी प्लस हॉटस्टार शामिल हैं

इस बारे में संपर्क किये जाने पर डिज्नी-स्टार के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया

विलय सौदा पूरा होने पर देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी अस्तित्व में आएगी जिसके पास स्टार इंडिया के आठ भाषाओं में 70 टेलीविजन चैनल होंगे

साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी की अनुषंगी वॉयकॉम के 18 चैनल होंगे

उद्योग सूत्रों ने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है क्योंकि दोनों पक्ष अभी भी बातचीत कर रहे हैं

समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों पक्ष जांच-पड़ताल करेंगे