भारत की इन 4 यूरोपीय देशों के साथ हुई ये बड़ी डील, इस क्षेत्र में होगा ये लाभ
भारत और यूरोप के 4 देश के संगठन EFTA के बीच रविवार 10 मार्च को एक अहम कारोबारी समझौता हुआ.
इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ईएफटीए देशों ने भारत में अगले 15 साल के दौरान 100 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया है.
उन्होंने कहा कि इस डील से 10 लाख लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है.
EFTA के सदस्य देशों में आईसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विटजरलैंड शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईएफटीए देशों के द्वारा किए जाने वाले निवेश में ग्रीन एंड विंड, फार्मा, हेल्थ मशीनरी और फूड सेक्टर हैं. ऐसे में इन सेक्टर्स में लाखों नौकरियां पैदा होने की संभावना है.
ईटीएफ देश इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा निवेश करेंगे. पीयूष गोयल ने कहा कि इस डील में सभी के लिए मौका है और डील से जुड़े सभी देशों को इससे फायदा होगा.
इन देशों के साथ सबसे पहले डील के लिए साल 2008 में बातचीत शुरू हुई थी. 13 दौर की चर्चा के बाद 2013 में बातचीत रुक गई.
इसके बाद ईएफटीए देशों के साथ अक्टूबर 2016 में एक बार फिर चर्चा शुरू हुई.
कुल 16 साल में 21 दौर की चर्चा के बाद अब डील पक्की हुई है. EFTA और भारत के बीच फिलहाल 18.66 अरब डॉलर ( 2022-23) का कुल ट्रेड है.