तूफानों के पीछे दौड़ने वाला यह लड़का करता है बड़ी भविष्यवाणी

तेज रफ्तार गाड़ी या फिर किसी मशहूर शख्स के पीछे भागते लोगों को आपने देखा होगा या कम से कम उनके बारे में जानते होंगे.

पर क्या आपने किसी ऐसे शख्स के बारे में सुना है जो तूफानों का पीछा करता है.

ये कहानी है फहद मोहम्मद अब्दुल रहमान की जो तूफानों का पीछा करने के मामले में दीवानगी की हद तक पागल हैं.

रहमान साहब की उम्र 27 बरस है और इनको प्रकृति के इस अलबेले स्वरूप से बहुत ज्यादा लगाव है. रहमान को तूफानों की सुंदरता और अनिश्चितता अपनी ओर खींचती है.

अब्दुल रहमान अब इतने ज्यादा पारखी हो गए हैं कि वह एक अनुभवी मौसम जानकार की तरह केवल आसमान में देख कर बादल या तूफान की पूरी संभावना को बयां कर देते हैं.

दिलचस्प बात ये है कि रहमान की निगहबानी केवल यूएई तक महदूद नहीं. वह आस पास के इलाकों के भी प्रकृति को जानने-बूझने के लिए पहाड़ों और समुद्रों को पार करने से नहीं कतराते.

रहमान के बारे में आप जितना जानते हैं, आपको ताज्जुब होने लगती है. एक तो ये कि रहमान ने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर रखा है.

उनके पास मौसम को लेकर कुछ खास डिग्रियां भी नहीं हैं. पर वह तूफानों के पीछे पागल है.

फहद ने तूफानों का पीछा करते हुए देश भर में यात्रा की है. वह एक दिन में 400 किमी तक की दूरी भी कई दफा तय कर लेते हैं जिससे बादलों को जाना जा सके.