भारत के इस शहर को कहा जाता है 'आइसक्रीम कैपिटल ऑफ इंडिया', जानें वजह
भारत का एक शहर ऐसा भी है, जिसे Ice Cream City के नाम से जाना जात है
जी हां आपको बता दें कि भारत का मंगलुरू शहर को आइसक्रीम सिटी के नाम से जाना जाता है
इस शहर का डेयरी उत्पादन मंगलुरू को आइसक्रीम का हब बनाता है
इस शहर की सड़कें आइसक्रीम पार्लरों से भरी हुई हैं. यहां आपको अलग-अलग प्रकार की आइसक्रीम का स्वाद मिल जाएगा
वहीं, इस शहर में सबसे बड़ा आइसक्रीम पार्लर भी है, जहा एक बार में 300 लोग बैठकर आइसक्रीम का स्वाद ले सकते हैं
इस शहर में सबसे मशहूर आइसक्रीम की बात करें, तो वह गड़बड़ आइसक्रीम है
इस आइसक्रीम का स्वाद लेने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आइसक्रीम स्थानीय लोगों में इतनी पॉपुलर है कि कुछ लोग मजाक के तौर पर इसकी कसम भी खा लेते हैं