देश के इस शहर में है रंग बदलने वाली झील से लेकर लवर्स प्वाइंट, जानें यहां का नाम

नैनीताल शहर से लगभग 3 किमी की दूरी पर नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग में बारह पत्थर में लवर्स प्वाइंट स्थित है.

यहां से दिखने वाला सन सेट का खूबसूरत नजारा यहां आने वाले कपल्स को बेहद भाता है. यहां काफी संख्या में कपल्स देखे जा सकते हैं.

नैनीताल से महज 12 किमी की दूरी पर स्थित खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा खुर्पाताल एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है.

खुर्पाताल झील को रंग बदलने वाली झील के नाम से भी जाना जाता है. जो साल में कई बार अपने पानी का रंग बदलती रहती है.

नैनीताल से लगभग 50 किमी की दूरी पर स्थित कुमाऊं की खूबसूरत पहाड़ियों में बसा मुक्तेश्वर उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है.

इस जगह भगवान शिव का प्राचीन मंदिर स्थित है, जिसके पास चट्टानों का एक समूह है. इसे चौली की जाली कहा जाता है. हिमालय के पीछे से उगता सूर्य का सुंदर नजारा इस जगह को और भी सुंदर बनाता है.

नैनीताल से 22 किमी की दूरी पर स्थित भीमताल अपनी खूबसूरत झील के लिए जाना जाता है. झील के बीचों बीच टापू पर बना मछलीघर बेहद ही खूबसूरत है. जहां नाव के द्वारा आया जा सकता है.

नैनीताल से लगभग 12 किमी की दूरी पर खूबसूरत हिल स्टेशन पंगोट स्थित है. बेहद सुंदर ये जगह नैनीताल आने वाले पर्यटकों को बेहद पसंद आती है. यहां का सुहावना मौसम और हरियाली दिल को छू जाएगी.

उत्तराखंड के नैनीताल से लगभग 17 किमी की दूरी पर श्यामखेत में बेहद ही सुंदर चाय बगान स्थित है. जहां चाय के साथ ही साथ आप प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद ले सकते हैं.