अडानी की इस कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, 10 महीने में पैसा कर दिया ट्रिपल!
हिंडनबर्ग की उस का आग को कौन भुला सकता है, जिसने अडानी के शेयरों को पूरी तरह से खाक कर दिया था.
वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप की एक कंपनी ऐसी भी है, जिसने कभी हार नहीं मानी.
कंपनी के शेयर करीब 50 फीसदी जरूर गिरे, लेकिन 24 मई को कंपनी का शेयर वहीं खड़ा हो गया
अब दिसंबर की शुरूआत हो चुकी है. कंपनी का शेयर 10 महीने में
175 फीसदी उठ चुका है.
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 3 फरवरी के लोअर लेवल पर शेयरों को खरीदा होगा तो उनके शेयर की वैल्यू 174 फीसदी ज्यादा यानी करीब तीन गुना हो चुकी होगी.
वो शेयर है अडानी पोर्ट एंड एसईजेड का. जो बुधवार को अपने अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.
दिसंबर के महीने में अडानी का शेयर लंबी छलांग लगा चुका है. 30 नवंबर को कंपनी का शेयर 825.50 रुपए पर बंद हुआ था.
आज कंपनी का शेयर रिकॉर्ड 1,082.95 रुपए पर पहुंच गया.
इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में इस दौरान 31 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. वहीं कंपनी के मार्केट कैप में 55,612.78 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है.