पानी से पैसा कमाता यह देश! 'नहर' पर टिकी इसकी अर्थव्यवस्था, आने-जाने के लिए कई मुल्क देते अरबों रुपये टैक्स
क्या आप जानते हैं दुनिया में एक मुल्क ऐसा है, जिसकी अर्थव्यवस्था पानी पर टिकी हुई है.
दरअसल इस देश को समुद्री जल से बहुत आय होती है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि यह देश समंदर में कोई प्रोजेक्ट चलाकर पैसा कमाता या ईंधन निकालता है.
दरअसल इस मुल्क की आय का सबसे बड़ा जरिया एक नहर है, जिसे दुनिया में स्वेज नहर के नाम से जाना जाता है.
यह नहर कई देशों के लिए समुद्र के रास्ते व्यापार का एक बड़ा जरिया है. स्वेज नहर, मिस्त्र में स्थित है
इसलिए यहां से गुजरने वाले हर जहाज को टैक्स चुकाना पड़ता है जो इस देश की आय का एक बड़ा जरिया है.
स्वेज नहर की सुविधा के चलते एशिया से यूरोप जाने वाले जहाजों को अफ्रीकी महाद्वीप का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.
इसके जरिए सीधे उत्तरी अटलांटिक अटलांटिक महासागर से हिंद महासागर तक जाया जा सकता है. इस जलमार्ग को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए काफी अहम माना गया है.
यह नहर भूमध्य सागर पर पोर्ट सईद से दक्षिण की ओर स्वेज शहर तक 120 मील तक फैली हुई है.
यह नहर दुनिया के सबसे व्यस्ततम व्यापारिक मार्गों में से एक है जहां से दुनिया का 12 फीसदी व्यापार होता है.