ये देश देता है एयरहोस्टेस को सबसे ज्यादा सैलरी, जानें नाम
कई लड़कियों की कैरियर च्वॉइस एयरहोस्टेस बनना होती है. आसमान में उड़कर वो अपना सपना पूरा करना चाहती हैं.
हालांकि इस फील्ड को लेकर उनके मन में कई सवाल भी होते हैं.
एक सवाल तो यही है कि दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी किस एयरहोस्टेस को मिलती है.
तो बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्विजरलैंड में एयरहोस्टेस को सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है.
स्विस एयरलाइंस अपने केबिन क्रू को सबसे ज्यादा सैलरी देने के लिए जाना जाता है.
यहां एयर होस्टेस को हर साल अनुमानिक CHF 41,400 दिया जाता है.
इसके बाद इस लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात का नाम आता है.
जहां की एतिहाद जैसी एयरलाइंस एयरहोस्टेस को सबसे ज्यादा सैलरी देती हैं.
इसके अलावा कतर और यूनाइटेड किंगडम भी एयरहोस्टेस को अच्छी खासी सैलरी देती हैं.