इस देश ने स्मोकिंग पर लगाए सख्त बैन, आप भी जान लीजिए यहां का नाम
इटली ने 1 जनवरी 2025 से मिलान शहर में स्मोकिंग पर सख्त बैन लागू कर दिया है. अब यहां बाहर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना महंगा पड़ेगा.
मिलान में स्मोकिंग करने पर 40 से 240 यूरो तक का जुर्माना लगेगा, जो भारतीय रुपयों में 3558 से 21,353 रुपये तक हो सकता है.
यह निर्णय फैशन की राजधानी मिलान में लिया गया है, जहां पहले सिगरेट पीते लोग फैशनेबल सूट में नजर आते थे.
इटली पहला देश नहीं है जहां स्मोकिंग पर बैन लगाया गया है. भूटान, जो भारत का पड़ोसी देश है, उसने भी 2024 में सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग बैन कर दिया था.
कोलंबिया ने 2009 में सार्वजनिक और कार्यस्थलों पर धूम्रपान पर पाबंदी लगाई थी. कोस्टा रिका ने 2012 में स्मोकिंग पर प्रतिबंध लगाया था.
इसके अलावा, मलेशिया में अस्पतालों, हवाई अड्डों और सरकारी दफ्तरों में स्मोकिंग पर सख्त बैन है.
मलेशिया में इस नियम का उल्लंघन करने पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना और 2 साल तक की सजा हो सकती है.
इन देशों ने स्मोकिंग से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बना रहे.