इस देश में है दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग, तस्वीर देख आपको भी आ जाएगी हंसी 

अमेरिका के मैनहैटन में दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग मौजूद है.

इस बिल्डिंग का नाम स्टेनवे टॉवर है, इसकी ऊंचाई 1,428 फीट है.

जानकारी के मुताबिक ये टॉवर इतना पतला है कि तेज हवा से हिलने लगता है.

इतना ही नहीं 2015 में टॉवर के इंजीनियर रॉवन विलियम्स डेविस ने कहा था कि अगर हवा 100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी, तो ये लहरा भी सकता है.

हालांकि ये टॉवर इस तरीके से बनाया गया है कि इसके अंदर मौजूद लोगों को इसका पता नहीं चलता है.

जानकारी के मुताबिक इस टॉवर में कुल 84 मंजिल है.

ये टॉवर लगभग 9 साल में तैयार हुआ था और ये टॉवर दुनिया की सबसे मजबूत कंक्रीट से बना है.

कहा जाता है कि इस टॉवर का इंटीरियर इतना लग्जरियस है, कोई भी इसकी ओर आकर्षित हो सकता है.