ये देश करता है सांपो की खेती, वजह है खास

भारत में सांपों का नाम सुनकर ही लोग डर जाते हैं

लेकिन एक ऐसा देश भी हैं जहां के गांवों में सांपों की खेती होती है

आम जानवरों की तरह ही यहां सांपों को भी पाला जाता है

चीन के शेजियांग प्रांत में स्थित इस गांव का नाम जिसिकियाओ है

यहां पर रैटल स्नेक, किंग कोबरा और वाइपर जैसे खतरनाक और जहरीले सांप पैदा होते हैं

एक अनुमान के मुताबिक यहां हर साल तीस लाख से ज्यादा सांप पैदा होते हैं

दरअसल चीन में हजारों सालों से परंपरागत चिकित्सा पद्धति को काफी महत्व दिया जाता है. यहां सांप से कई तरह का इलाज किया जाता है

इन सांपों को लकड़ी और शीशों के छोटे-छोटे डिब्बों में पाला जाता है

गांव में करीबन 170 परिवार हैं, जो हर साल इन ज्यादा सांपों की पैदावार करते हैं