इस कपल ने रीति-रिवाज तोड़ समंदर के अंदर की शादी, वेडिंग फोटो वायरल

हम अक्सर सोशल मीडिया पर अतरंगी तस्वीरें देखते हैं. लेकिन कुछ पोस्ट हमें अलग तरीके से सोचने पर मजबूर कर देती हैं.

एक ऐसी ही पोस्ट चर्चा में है. इसमें सऊदी अरेबियन कपल अपनी शादी के कारण सुर्खियों में हैं. आप सोच रहे होंगे कि उनकी शादी में खास क्या था.

हमने कई तरह की शादियों के बारे में सुना है जैसे डेस्टिनेशन वेडिंग और माउंटेन टॉप वेडिंग, लेकिन सऊदी अरब के कपल ने एक नया तरीका अपनाया.

लोग प्यार साबित करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, जैसे महंगे गिफ्ट या डेस्टिनेशन वेडिंग. लेकिन इस कपल ने एक अनोखा तरीका चुना.

असल में, उन्होंने अपनी शादी लाल सागर के अंदर पानी में की है. उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

हसन अबू अल-ओला और यास्मीन दफ्तारदार डाइवर्स हैं और अनोखे तरीके से शादी मनाना चाहते थे.

इस अनोखी शादी में कपल के करीबी साथी डाइवर्स ने भी हिस्सा लिया. शादी का आयोजन सऊदी डाइवर्स के एक ग्रुप ने किया.