100+ की उम्र में शादी करने वाले इन कपल ने तोड़ा रिकॉर्ड, 9 साल से कर रहे थे डेटिंग

प्यार में इंसान की उम्र मायने नहीं रखती है. आपकी चाहे कोई भी उम्र हो बस सामने वाला आपके साथ होना चाहिए. 

लेकिन कभी-कभी ये प्यार के किस्से कई बार इतने ज्यादा अजीब होते हैं जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. 

ऐसी ही एक लव स्टोरी इन दिनों लोगों के बीच काफी चर्चा में है. जी हां हम बात कर रहे हैं अमेर‍िकी राज्‍य पेंसिल्वेनिया के मार्जोरी फिटरमैन और बर्नी लिटमैन की जिसने ये साबित कर दिखाया है कि प्यार किसी भी उम्र के लोगों के साथ हो सकता है. 

102 साल की मार्जोरी फिटरमैन ने 100 साल के बर्नी लिटमैन के साथ शादी रचाई है बेहद खुश हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों 9 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

ज्यूइश क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, लिटमैन की पोती सारा लिटमैन ने बताया कि जब उनके दादा ने शादी करने की इच्छा व्यक्त की तो परिवार आश्चर्यचकित था. लेकिन सब बेहद खुश थे. 

दादाजी चाहते थे कि शादी को कानूनी दर्जा दिया जाए इसलिए उन्होंने 19 मई को शादी करने के बाद मैरेज रजिस्ट्रेशन भी कराया. 

हम वास्तव में खुश हैं कि हमारे दादाजी के साथ रहने के लिए कोई तो है. इस शादी के साथ वे सबसे उम्रदराज दुल्हा-दुल्हन बन गए हैं.   

इस साल मई में शादी करने वाले यूएसए के 102-वर्षीय मार्जोरी फिटरमैन व 100-वर्षीय बर्नी लिटमैन का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे उम्रदराज़ कपल के रूप में शामिल किया गया है.

दोनों की कुल आयु 202-वर्ष व 271 दिन से अधिक है. एक ओल्ड एज होम में मिले मार्जोरी व बर्नी 9 साल से रिलेशनशिप में थे.