22 की उम्र में रिटायर हुआ यह क्रिकेटर, कहलाता है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर

क्रिकेट, जो कभी जेंटलमैन गेम कहा जाता था, आज करोड़ों दर्शकों, चमक-धमक और अरबों के फ्रैंचाइजी मॉडल का हिस्सा बन चुका है.

आईपीएल जैसी लीग्स ने न केवल खेल की शैली को बदला है, बल्कि इसे देखने का नजरिया भी पूरी तरह बदल दिया है.

अब क्रिकेट अधिक पॉपुलर हो गया है, और नई प्रतिभाओं को रातोंरात प्रसिद्धि और सफलता पाने का मौका मिल रहा है.

लेकिन, एक ऐसा क्रिकेटर भी है जिसने केवल 22 साल की उम्र में संन्यास लिया और आज भी "दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर" कहलाता है.

यह क्रिकेटर हैं आर्यमन बिड़ला, जो आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यमन की कुल संपत्ति करीब ₹70,000 करोड़ है. उनकी आय का मुख्य सोर्स आदित्य बिड़ला ग्रुप में उनकी कई भूमिकाएं हैं.

आर्यमन बिड़ला को 2023 में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया.

आर्यमन ने ग्रुप की जिम्मेदारियां संभालने से पहले क्रिकेट में करियर की शुरुआत की थी. उनकी क्रिकेट यात्रा रीवा, मध्य प्रदेश से शुरू हुई.

2017-18 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने मध्य प्रदेश की टीम से डेब्यू किया. अपने पहले सीनियर मैच में जो ओडिशा के खिलाफ उन्होंने 67 गेंदों में 16 रन बनाए.

उनका बड़ा प्रदर्शन अगले साल बंगाल के खिलाफ आया. उस मैच में आर्यमन ने नाबाद 103 रन (189 गेंदों में) बनाए और अपनी टीम को हार की कगार से बचाते हुए मैच ड्रॉ कराने में मदद की.

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद, आर्यमन को 2018 के आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

हालांकि, वे दो सीजन तक फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें कभी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला.

2019 में चोटिल होने के बाद, टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. आखिरकार, दिसंबर 2019 में आर्यमन ने क्रिकेट से "अनिश्चितकालीन ब्रेक" लेने की घोषणा कर दी.