इस क्रूर सम्राट ने अपने ही बेटे की फुड़वा दी थी आंखे, जानें इसके पीछे की वजह

दिल्ली को लूटकर अपने साथ कोहिनूर ले जाने वाले शासक का नाम नादिर शाह था.

इतिहास में नादिर शाह को एक क्रूर शासक का दर्जा दिया जाता है.

नादिर शाह अपने बेटे रजा कली को उत्तराधिकारी बनाना चाहता था, लेकिन हालात ऐसे बने कि वो अपने ही बेटे के खून का प्यासा हो गया. 

रजा कली के कुछ प्रशासनिक फैसलों से नादिर नाखुश था. धीरे-धीरे पिता-पुत्र के रिश्ते में दरार पड़नी शुरू हो गई.

1739 में भारत से जाने के बाद नादिर शाह ने वर्तमान रूस के दागेस्तान की ओर कूच किया. वहां उनकी जान लेने की नाकाम कोशिश हुई. 

अंतिम दिनों में नादिर शाह को मानसिक समस्या होने लगी थी. 

उसके मन में बैठ गया था कि हत्या की साजिश उसके बेटे ने की है.

सजा के तौर पर नादिर ने अपने बेटे की आंखे निकलवाने और उन्हें एक थाली में रखकर उसके पास लाने का आदेश दिया. 

कहा जाता है कि वो दुखी होकर रोने लगा फिर उसने उन लोगों को मारने का आदेश दिया जिन्होंने उसके बेटे को अंधा होते हुए देखा था.