इस डायरेक्टर ने अमरीश पुरी को 45 दिन तक धूप में पहनाकर रखे थे एक ही कपड़े
हिंदी सिनेमा में अगर विलेन का नाम लिया जाए तो सबसे पहले अमरीश पुरी का नाम दिमाग में आता है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वो और उनके को-एक्टर्स 45 दिनों तक एक ही कपड़ों में रहे थे
बता दें साल 1976 में एक फिल्म 'मंथन' आई थी. इसे श्याम बेनेगल ने डायरेक्ट किया था. इसमें अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह समेत कई एक्टर्स थे
फिल्म 'मंथन' की शूटिंग गुजरात के छोटे से गांव सांगनवा में की गई.
जहां पर पानी की बहुत कमी थी. वहां के लोग बहुत सूखे में रह रहे थे
जहां शूटिंग हो रही थी, वहां पर लोगों के लिए नहाने तक के लिए पानी नहीं था.
इसलिए श्याम बेनेगल ने अपने एक्टर्स को चेंज करने से मना कर दिया
श्याम बेनेगल ने बताया कि उन्होंने अमरीश पुरी, स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह से कहा कि अगर बाकी लोगों से बदबू आती है, तो वो साथ में ऐसा करेंगे
'मंथन' दुग्ध क्रांति पर बनी फिल्म है. इसने देश ही नहीं विदेश में भी खूब नाम कमाया. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था