इस फैन ने घर के बाहर लगाया था बिग बी का स्टैच्यू, 'गूगल मेप' पर मिली खास जगह
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित आवास के बाहर एक इंडियन अमेरिकी बिजनेसमैन के द्वारा स्थापित किए गए एक स्टेच्यू की वजह से वो खबरों में आ गए हैं.
गूगल सर्च द्वारा मान्यता प्राप्त यह साइट हर दिन बड़ी संख्या में सैलानियों को आकर्षित करती है. ऐसे में बिग बी अमेरिका के न्यू जर्सी में छा गए हैं.
भारत मूल के भारतीय बिजनेसमैन गोपी सेठ ने खुद बताया कि अमिताभ बच्चन के स्टेच्यू की वजह से उनका घर सबसे फेमस पर्यटक आकर्षणों में से एक बन गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि गूगल सर्च द्वारा मान्यता प्राप्त यह साइट हर दिन बड़ी संख्या में विजिटर्स को आकर्षित करती है.
आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की देख में ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैन फॉलोइंग शानदार है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन के स्टेच्यू को Google मेप द्वारा पर्यटक आकर्षण के रूप में लिस्ट में शामिल कर लिया है.
गोपी सेठ ने अगस्त 2022 में न्यूयॉर्क में मैनहट्टन से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण में एडिसन शहर में अपने घर के बाहर बच्चन की प्रतिमा स्थापित की.
इन दो सालों में, भारतीय सुपरस्टार के फैंस इस जगह पर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन के स्टेच्यू के आगे तस्वीरें और सेल्फी ले रहे हैं, जिनमें से कई इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पोस्ट कर रहे हैं.
गोपी सेठ ने बताया कि दुनिया भर से श्री बच्चन के प्रशंसक प्रतिमा को देखने के लिए आते हैं.