हाथी से 4 गुना बड़ी थी ये मछली, मुंह में थे 40 हजार दांत
क्या डायनासोर से भी बड़ा और खतरनाक कोई जानवर होगा?
तो इस सवाल का जवाब है हां. दरअसल, मेगालोडोन शार्क को इतिहास का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है.
समुद्र में रहने वाली ये मछली आज से काफी साल पहले समुद्र में राज करती थी.
ग्रीक भाषा में 'मेगालोडोन' का अर्थ होता है 'बहुत बड़ा दांत'.
बता दें मेगालोडोन शार्क मेगा टुथ शार्क की कैटेगरी में आती है. जो बहुत ही विशालकाय मछली थी.
हालांकि अब ये विलुप्त हो चुकी है. वैज्ञानिकों की मानें तो ये शार्क आज से 25 लाख साल पहले तक पृथ्वी पर थी.
वहीं इस मछली से जीवाश्म को देखकर वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ये पृथ्वी पर 2.5 से 3 करोड़ साल पहले आई होगी.
जिसकी बनावट आज की ग्रेट व्हाइट शार्क की तरह ही थी.
मेगालोडोन के जीवाश्म अंटार्कटिका के अलावा लगभग हर महाद्वीप पर पाए गए हैं.