पूरी दुनिया में मशहूर है ये जंगल, आखिर क्यों कहते हैं इसे 'सुसाइड फॉरेस्ट', जानें
जंगल अपने आप में घने होने पर ही डरावने लगने लगते हैं. कुछ जंगल वास्तव में डरावने होते भी है. पर जापान में एक जंगल ऐसा भी है जिसे सुसाइड फॉरेस्ट कहा जाता है.
यह खास तौर से आत्महत्याओं के लिए मशहूर है. लेकिन कम लोग जानते हैं कि असल में यह घना जंगल बहुत ही डरावना है और यहां गुम होने वाले लोग कभी नहीं मिलते हैं.
आओकीगहारा जंगल में आत्महत्या रोकने के लिए सरकार को खास इंतजाम करने पड़े हैं.
आओकीगहारा जंगल में कई लोगों ने अपने लम्हों के लिए चुना है जो यहां से लौटने का कोई इरादा नहीं रखते हुए आते हैं.
यह सैन फ्रांसिस्को के गोल्डन ब्रिज के बाद दुनिया की दूसरी ऐसी जगह है जहां सबसे ज्यादा आत्महत्याएं होती हैं. जापान में पहले से ही आत्यमहत्या करने की दर अधिक है.
पिछले कुछ सालों में ऐसा माना जाता था कि आओकिगाहारा में युरेई या क्रोध और प्रतिशोध से भरे पौरणिक जापानी भूत भी रहते थे.
इसके भयावह इतिहास ने जंगल को 2016 की हॉरर फिल्म द फॉरेस्ट के लिए उपयुक्त स्थान बना दिया.
यहां तक कि कई लोकप्रिय उपन्यासों और कहानियों में भी आओकिगाहारा को सर्वश्रेष्ठ आत्महत्या की जगह बताया गया है.
इस जंगल में जाकर लोग आत्महत्या ना करें, इसके लिए जापानी सरकार ने खास इंतजाम किए हैं.