इस घाट को कहा जाता है 'राजस्थान का कश्मीर', स्वर्ग जैसे नजारे मोह लेंगे मन

यूं तो राजस्थान राजा-रजवाड़ों और अपने शाही अंदाज के लिए जाना जाता है. जहां हर दिन हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं मारवाड़ और मेवाड़ के बीच अरावली की वादियों में बसा गोरम घाट को राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है. 

यहां वाइल्ड लाइफ, नेचर, स्मॉल वॉटर फॉल और छोटे झरनों का बेस्ट कॉम्बिनेशन है.

इसके अलावा यहां भीलबेरी, गोरीधाम एवं दूधालेश्वर महादेव मंदिर भी स्थित है और लोग 100 साल पुराने रेलवे ट्रैक पर रेल के सफर का भी मज़ा ले सकते हैं. 

उदयपुर से 130 KM दूर राजसमंद जिले में आने वाली यह जगह बेहद खूबसूरत है. यह मारवाड के पाली जिले की सीमा से भी लगती है. 

यही कारण है कि यहां जोधपुर और मेवाड़ दोनों तरफ से पर्यटक आते हैं और अपना पल यादगार बनाते हैं. 

ट्रेन का सफर काफी दिलचस्प और खूबसूरत होता है. रास्ते में कई खूबसूरत वादियां सफर को आनंद से भर देती है. जंगलों के बीच आपको कई वन्यजीव भी टहलते दिख जाएंगे.

राजस्थान का कश्मीर गोरम घाट प्राकृतिक रुप से बेहद खूबसूरत है. कई जंगली जानवर, खूबसूरत जंगल, झरने और पहाड़ आपके एक-एक पल को रोमांच से भर देंगे. 

प्रकृति प्रेमी और फोटोग्राफरों के लिए यह जगह अद्भुत है. यहां से 500 मीटर दूरी पर 50 फीट चौड़ा एक झरना है, जिसका नाम जोगमंडी झरना है.