मंगल ग्रह पर जाएगी ये लड़की और कभी वापस नहीं आएगी? क्या है सच?

सोशल मीडिया पर रील्स और पोस्ट में अक्सर एक लड़की नजर आती है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वो 2030 में मंगल ग्रह पर जाएगी और फिर धरती पर लौटकर नहीं आएगी.

यह लड़की का नाम एलिसा कार्सन (Alyssa Carson) है, जो 23 साल की हैं. रील्स में इनके बारे में दावा किया जाता है कि उन्हें मिशन मंगल के लिए नासा की ओर चुना गया है.

10 मार्च 2001 को अमेरिका के लुसियाना में जन्मीं एलिसा के पिता ने बचपन में उन्हें अंतरिक्ष और ग्रहों की कहानियां बताया करते थे. उनका कमरा भी ऐसा ही डिजाइन किया गया है, जैसे वो अंतरिक्ष में हो.

इस खबर के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि ये खबरें साल 2021 से वायरल हो रही हैं. पहले इसका दायरा अमेरिका तक था, लेकिन रील्स के बढ़ते चलन इस तरह की बातों को विश्वस्तर पर वायरल कर दिया है.

उस समय फेसबुक पर हजारों बार शेयर की गई पोस्ट में लिखा गया था, ‘एलिसा कार्सन से मिलिए, वह शादी नहीं कर सकतीं. उसके बच्चे नहीं हो सकते. वह मंगल ग्रह पर जाने वाली पहली इंसान बनने की तैयारी कर रही हैं और वह कभी धरती पर वापस नहीं आएंगी.’

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, एलिसा एक अमेरिकी हैं, जिनकी वेबसाइट के अनुसार, 3 वर्ष की उम्र से ही उनकी अंतरिक्ष यात्री बनने और मंगल ग्रह पर जाने की महत्वाकांक्षा थी.

2021 में आई रॉयटर्स की इस रिपोर्ट के अनुसार, एलिसा कई शटल लॉन्च, स्पेस कैंप और अकादमियों में भाग लेकर इस भूमिका के लिए तैयारी कर रही हैं, लेकिन उन्हें अभी तक किसी मिशन के लिए नहीं चुना गया है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA, जिसकी भविष्य में मंगल ग्रह पर मनुष्यों को भेजने की योजना है, ने तब कहा था कि वह एलिसा से संबद्ध नहीं है. 

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया था, ‘नासा के पास उसके मुख्य मिशनों और अंतरिक्ष अन्वेषण को बढ़ावा देने के लिए छात्रों के साथ जुड़ने के बहुत से तरीके हैं. हालांकि, एलिसा कार्सन के साथ हमारा कोई औपचारिक संबंध नहीं है.’