शेयर बाजार की तेजी में इस सरकारी बैंक ने बनाया रिकार्ड, निवेशकों को बंपर लाभ
शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है
शेयर बाजार की इस रिकॉर्ड तेजी से रोज नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं
बाजार की उस उछाल से जहां कई शेयरों में तेजी बनी हुई है वहीं सरकारी बैंक पीएनबी के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला
इसके निवेशकों को जहां भारी लाभ हुआ है वहीं बैंक ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है
शुक्रवार को इस बैंक के शेयर 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 91.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए
वहीं पीएनबी का शेयर एक समय 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 92 रुपये तक पहुंचा, बीते 52 हफ्ते के दौरान यह इसका नया उच्च स्तर है
PNB का मार्केट कैप बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया
ऐसे में यह ऐसा करने वाला तीसरा सरकारी बैंक बन गया है
इससे पहले सिर्फ दो सरकारी बैंकों एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम यह उपलब्धि हासिल थी