महज 2 हफ्ते में इस सरकारी कंपनी ने 3 गुना दिया रिटर्न

शेयर मार्केट में उछाल के चलते इन दिनों तेजी बनी हुई है

वहीं कुछ शेयर ऐसे हैं जिन्होंने मात्र 2 हफ्ते में पैसा 3 गुना कर दिया

वहीं निवेश विशेषज्ञों ने निवेशकों को सलाह दी है कि अभी वे पैसा न निकालें

IREDA (इंडियन रेन्‍यूवेबल एनर्जी डेवलेपमेंट एजेंसी) ने आईपीओ का मूल्य जहां 32 रुपये प्रति शेयर रखा गया था, वहीं 12 दिसंबर को इसके शेयर 101.25 रुपये तक जा पहुंचे

कंपनी ने बाजार में लगभग 13 करोड़ शेयर उतारे हैं

केवल 2 सप्‍ताह में ही इनकी कीमत करीब सवा तीन गुना हो चुकी है

कई निवेशक जहां अपना मुनाफा निकालना चाहते हैं, वहीं एक्‍सपर्ट कंपनी के शेयर में आगे भी उछाल की संभावना जता रहे हैं

इसकी वजह कंपनी के वैल्‍यूएशन का दूसरी सरकारी कंपनियों PFC और REC के मुकाबले काफी बेहतर होना बताया जा रहा है

वहीं IREDA ने रिन्‍यूवेबल एनर्जी सेक्‍टर में लोन बांटने के मामले में बाजार में अच्छी पकड़ बना रखी है