ये तो गजब हो गया! पाकिस्तान के चुनाव में इतनी बड़ी धांधली

पाकिस्तान के आम चुनाव में समर्थित उम्मीदवारों के सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद भी इमरान खान की पार्टी पीटीआई सरकार नहीं बना सकी.

शहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बने हैं और उन्हें बिलावल भुट्टो जरदारी ने समर्थन दिया है. 

इमरान खान खुद जेल में हैं और दर्जनों मामलों का सामने कर रहे हैं. उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने पर रोक था और पार्टी नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

पाकिस्तान के चुनाव में धांधली पर इमरान खान की बहन अलीमा खानम ने कहा कि उन्होंने (पीएमएल-एन) ने लोगों का मैंडेट चुराया है.

चुनाव में कई पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने उन्हें जानबूझकर हराने का आरोप लगाया था. इसपर अलीमा खानम ने बताया कि वोटों का अंतर जब 80 हजार होगा तो इसकी भरपाई कैसे की जाएगी?

80 हजार बैलट लाकर बॉक्स में तो नहीं डाल सकते, इसलिए इसकी भरपाई के लिए संबंधित उम्मीदवार के फॉर्म में बदलाव कर दिए गए.

अलीमा खानम ने यह भी बताया कि आखिर चुनाव में धांधली कैसे हुई? 

उन्होंने बताया कि जीतने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म 45 दिया जाता है, जिसमें कुल वोट काउंट और किसे, कितने वोट मिले इसकी जानकारी दी जाती है. 

वे (नवाज समर्थक) चुनाव अधिकारी से फॉर्म 45 ले गए और उसे आंकड़ों के साथ फॉर्म 47 से बदल दिया.