घर की छत पर खेती कर हर महीने 50 हजार रुपये कमाती हैं यह गृहिणी
आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवा रहे हैं जो पिछले 26 सालों से अपने घर की छत पर गार्डनिंग नहीं बल्कि टेरेस फार्मिंग कर रही हैं और इससे उनकी कमाई भी हो रही है.
केरल के एर्नाकुलम जिले के एडावनक्कड़ गांव की रहने वाली सुलफत पिछले 26 सालों से टेरेस फार्मिंग कर रही हैं.
उन्होंने अपने घर की 2000 वर्ग फीट की छत और आसपास की जगह में केवल गार्डनिंग ही नहीं की, बल्कि सब्जियों और फलों की खेती करके इसे एक सफल व्यवसाय में बदल दिया है.
अपनी इस खेती से वह हर महीने 50 हजार रुपये तक की कमाई करती हैं. उन्होंने हाल ही में एक जमीन का टुकड़ा भी लिया है, जहां वह सब्जियां, फल और मसाले उगाती हैं.
उनकी उपज न सिर्फ स्थानीय दुकानों और कृषि भवन के स्टॉल्स में बिकती है, बल्कि आस-पास के लोग भी सीधे उनके घर से ताज़ी और ऑर्गेनिक सब्जियां खरीदने आते हैं.
सुलफत खेती के लिए कोकोपीट, हरी खाद, गोबर, केंचुआ खाद और सरसों खली का इस्तेमाल करती हैं, और सिंचाई के लिए ड्रिप इरीगेशन और 'विक सिस्टम' का उपयोग करती हैं.
सुलफत को उनकी इस मेहनत और उपलब्धियों के लिए जिला और राज्य स्तर पर अब तक 42 अवार्ड मिल चुके हैं.
लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी खुशी तब होती है जब लोग उनसे प्रेरित होकर अपनी छतों पर खेती शुरू करते हैं और आत्मनिर्भर बनते हैं.