52 साल पहले आई थी इंडिया की ये हॉरर फिल्म, देखने से पहले मेकर्स ने दी थी सलाह

हिंदी सिनेमा में सभी तरह की फिल्में देखने को मिलती हैं, चाहे वो रोमांस हो या हॉरर हो या फिर एक्शन से भरपूर हों.

लेकिन क्या आप जानते हैं 52 साल पहले इंडिया की पहली हॉरर फिल्म आई थी

जी हां 30 दिसंबर 1972 को रामसे ब्रदर्स की फिल्म 'दो गज जमीन के नीचे' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने लोगों को खूब डराया था

बल्कि इस फिल्म के बारे में रेडियो पर अनाउंसर ने कहा- ये रामसे ब्रदर्स की फिल्म है घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद करके ही इस फिल्म को देखें.

अनाउंसर ने आगे कहा कि ये इंडिया की पहली हॉरर मूवी है,

इसके तुरंत बाद एक लड़की की चीख रेडियो पर सुनाई दी और लोगों बुरी तरह डर गए

फिल्म की कहानी एक साइंटिस्ट पर बेस्ड थी, जिसे उसकी पत्नी धोखा देती है और उसे जान से मार देती है

मरने के बाद साइंटिस्ट जॉम्बी बन जाता है और अपनी पत्नी से बदला लेता है. इस फिल्म का शो रात 10 बजे रखा गया था

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी डरावना था. लोगों की फिल्म देखते वक्त चीखें निकल जाती थीं तो कुछ लोग अपनी आंखे बंद कर लेते थे