ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए घोषित हुआ इस भारतीय स्पिनर का नाम, जानें

ICC रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती की उड़ान लगातार जारी हैं. लेटेस्ट ICC रैंकिंग में वो दुनिया के दूसरे नंबर के T20 गेंदबाज बन गए हैं.

ये कामयाबी उन्होंने ताजा रैंकिंग में 3 और स्थान की छलांग लगाकर हासिल की है. इससे पहले पिछले हफ्ते उन्होंने ICC रैंकिंग में 25 खिलाड़ियों को पछाड़ा था और दुनिया के 5वें नंबर के T20 गेंदबाज बने थे.

मतलब 7 दिन बाद वरुण ने अपने कामयाबी के ग्राफ को और बेहतर कर लिया है. मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती को ICC रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 T20 मैचों किए कमाल के प्रदर्शन का इनाम मिला है.

वो वहां लीडिंग विकेटटेकर रहे थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 9.85 की औसत से 14 विकेट झटके थे.

ICC की ताजा रैैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के आदिल रशीद के साथ संयुक्त रुप से दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं. इन दोनों के 705-705 रेटिंग पॉइंट हैं.

आदिल रशीद को लेटेस्ट T20 रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. वो पहले से दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती 3 स्थान की छलांग लगाकर नंबर 2 पर पहुंचे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वनडे सीरीज की टीम में भी शामिल किया है.

वरुण चक्रवर्ती के अचानक से वनडे टीम का हिस्सा बनने से उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए अब तक सिर्फ T20 मुकाबले ही खेले हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं तो यहां से उनके वनडे करियर की भी शुरुआत हो सकती है.

ICC T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में वरुण चक्रवर्ती समेत 3 गेंदबाज हैं. रवि बिश्नोई 671 रेटिंग पॉइंट के साथ छठे नंबर पर है.

उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ है. वहीं अर्शदीप सिंह एक स्थान गिरकर 9वें नंबर पर आ गिरे हैं. अर्शदीप के 652 रेटिंग पॉइंट हैं.