ये है ऐसा देश जहां नहीं होता क्राइम, पुलिस भी अपने पास नहीं रखती हथियार

हम आज यूरोपीय देश आइसलैंड की बात कर रहे हैं. बता दें कि इस देश में क्राइम रेट इतना कम है कि यहां पुल‍िस बंदूक भी नहीं रखती हैं.

हालांकि स्वाट टीम के पास हथ‍ियार होता है, लेकिन वो भी सालों साल ना के बराबर इसका उपयोग करते हैं. यहां पर देश के हर तीन में से एक नागर‍िक के पास हथ‍ियार है.

लेकिन साल में कभी एक-दो हत्‍या जैसे क्राइम होते हैं. वहीं बलात्‍कार, चोरी-डकैती तो जैसे यहां के लोगों को आता ही नहीं है.

बता दें कि आइसलैंड में अपनी सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित नहीं रहते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि बच्चों को उनके मां-बाप ऐसे ही बाहर छोड़ देते हैं.

उन्हें किसी तरह का कोई भय नहीं होता है. वहीं कोई भी क‍िसी अजनबी की गाड़ी में बैठकर कहीं भी चला जाता है.

जानकारी के मुताबिक अपराध कम होने के पीछे सबसे अहम वजह बराबरी और समानता का भाव है.

यहां उच्च, मध्य और निम्न के बीच अंतर ना के बराबर है. वहीं पैसों के ल‍िए कोई लड़ाई नहीं होती है.

जानकारी के मुताबिक इस देश में उद्योगपतियों के बच्चे भी साधारण बच्चों की तरह ही स्कूल जाते हैं.

वहीं यहां कॉलेज की डिग्री एक महीने के किराये से कम महंगी है. यहां पर हर नागर‍िक के पास नौकरी या क‍िसी ना क‍िसी तरह का रोजगार है.