ये है ऐसी जगह, जहां पर लाखों सालों से जमी हुई है बर्फ, अब हुई ये खोज

वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसी चौंकाने वाली खोज की है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. उन्होंने अंटार्कटिका में लाखों सालों से जमी बर्फ के नीचे 400 से अधिक झीलें खोजी हैं.

वैज्ञानिकों ने इस खोज के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया है.

उन्होंने रेडार इमेजिंग और दूसरे उपकरणों की मदद से बर्फ की कई परतों को भेदकर नीचे छिपे पानी के विशाल भंडारों का पता लगाया है,

इन झीलों का आकार और गहराई अलग-अलग है. कुछ झीलें तो कई किलोमीटर लंबी और सैकड़ों मीटर गहरी हैं.

बता दें कि झीलें जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को समझने के लिए जरुरी जानकारी दे सकती हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि इन झीलों में लाखों सालों से पृथ्वी के जलवायु का रिकॉर्ड सुरक्षित है.

इन झीलों के पानी का अध्ययन करके वैज्ञानिक यह जान सकते हैं कि अतीत में पृथ्वी का तापमान कैसे बदलता रहा है और भविष्य में जलवायु परिवर्तन के क्या प्रभाव हो सकते हैं.