ये है ऐसी जगह, जहां पर घर का किचन मर्द संभालते हैं, जानें इसके पीछे की वजह

भारतीय किचन में तो अक्सर देखा जाता है कि खाने-पीने की जिम्मेदारी महिलाओं के पास होती है. हालांकि पुरुष भी अच्छे कुक होते हैं.

लेकिन जब घर में खाना बनाने की बात होती है, तो महिलाओं को ही आगे किया जाता है. कामकाजी महिलाएं भी नौकरी के साथ खाने-पीने की जिम्मेदारी खुद ही संभालती हैं.

लेकिन आज हम आपको जिस गांव के बारे में बताएंगे, उसके बारे में जानकर आप हैरान होंगे. क्योंकि वहां का किचन मर्द संभालते हैं.

बता दें कि पुड्डुचेरी का एक गांव ऐसा है, जहां पर महिलाओं की जगह पुरुष किचन का काम संभालते हैं.

इतना ही नहीं इस गांव के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी मगर यहां पर 500 सालों से किचन की जिम्‍मेदारी पुरुषों की है.

वहीं गांव के हर घर में एक पुरुष बावर्ची है और पिछले 5 सदियों से यही परंपरा चलती आ रही है.

जानकारी के मुताबिक पुड्डुचेरी से 30 किलोमीटर दूर कलायुर गांव है. यहां हर घर में आपको एक बेहतरीन पुरुष कुक मिलेगा.

इस गांव में महिलाओं की बजाय आपको बेस्‍ट शेफ पुरुष मिलेंगे. इस गांव को ‘विलेज ऑफ कुक्स’ के नाम से भी जाना जाता है.

इस गांव में करीब 80 घर हैं और हर घर में पुरुष बावर्ची का होना परंपरा का हिस्‍सा है. ये परंपरा भी कोई आज की नहीं है, बल्कि 500 सालों से चली आ रही है.

एक अनुमान के मुताबिक गांव में 200 पुरुष कुक हैं. इतना ही नहीं गांव में पुरुषों को बेहतरीन कुक बनने के लिए 10 साल की लंबी ट्रेनिंग लेना जरूरी है.