ये है ऐसा पौधा जो Smartphone को कर देता है चार्ज! जानें क्या है इसका नाम
न्यूयॉर्क में Binghamton University के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक अद्भुत आविष्कार किया है.
दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक आर्टिफिशियल पौधा तैयार किया है , जो हवा को तो साफ करेगा ही, साथ ही बिजली भी पैदा करेगा.
खास बात ये है कि ये बिजली एक स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए पर्याप्त होगी.
इस बनावटी पौधे में पांच हजार से ज्यादा सोलर सेल लगे हैं और इसमें सिंथेटिक बैक्टीरिया का इस्तेमाल किया गया है.
इसकी पांच बनावटी पत्तियां बिजली पैदा कर सकती हैं. इतना ही नहीं, ये ऑक्सीजन भी छोड़ सकती हैं.
वैज्ञानिकों का दावा है कि यह पौधा अन्य प्राकृतिक पौधों की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से कार्बन डाइऑक्साइड को खत्म कर सकता है.
स्टडी के मुताबिक, इस पौधे की जरूरतें भी अन्य पौधों जैसी ही हैं. इसे भी पानी और अन्य पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है, जिससे यह चलता रहे.