ये है अनोखा झरना जिसके नीचे हमेशा जलती रहती है आग, बर्फ-पानी का नहीं होता असर

दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जिनपर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है.

इनमें से ज्यादातर रहस्य ऐसे हैं जिनपर से आजतक पर्दा नहीं उठ पाया है.

इन्हीं में से एक रहस्य न्यूयॉर्क के एक झरने में छुपा हुआ है.

दरअसल वो और कुछ नहीं बल्कि एक झरना है, जिसके पीछे लगातार आग जलती रहती है.

हम न्यूयॉर्क में मौजूद इटरनल फ्लेम फॉल्स की बात कर रहे हैं.

इस झरने के पीछे लगातार आग जलती रहती है, जिसके चलते इसे रहस्यमयी माना जाता है.

दरअसल, इस झरने के ठीक पीछे गैस का रिसाव होता रहता है, यही वजह है कि यहां आग जलती रहती है.