इजराइल ऐसे ले रहा सीरिया में ईरान से बदला, हवाई हमले में मारा गया कर्नल  

इजराइल और ईरान की दुशमनी किसी से भी छुपी नहीं है. इजराइल कई सालों से सीरिया में ईरान से जुड़ी जगहों को निशाना बनाता रहा है.

पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल हमास जंग शुरू होने के बाद इस तरह के हमलों में लगातार इजाफा हो रहा है.

इस कड़ी में ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स नौसेना का एक सदस्य शुक्रवार को एक संदिग्ध इजराइली हमले में मारा गया है. सदस्य का नाम-कर्नल रेजा ज़रेई है.

वो सीरिया में सैन्य सलाहकार के रूप में कार्यरत था. ईरान की आधिकारिक ने इसकी जानकारी दी है.

इज़राइल के निशाने पर तो आमतौर पर सीरिया की राजधानी दमिश्क रहता है लेकिन इस बार सीरिया के दूसरे सबसे बड़े बंदरगाह शहर टार्टस में हमला किया गया है.

ईरानी रिवॉल्युशनरी गार्ड यानी आईआरजीसी ईरान में एक बड़ा सैन्य, राजनीतिक और आर्थिक बल है.

कर्नल रेजा ज़रेई लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह के दो लड़ाकों के साथ मारे गया है.

सीरिया सरकार का समर्थन करने वाले सुरक्षा सूत्र ने बताया कि सीरिया के तटीय क्षेत्र टार्टस में ईरानी बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत पर हमले में ज़ारेई की मौत हो गई.

इज़राइल ने ज्यादातर हमले राजधानी दमिश्क के आसपास के इलाकों में किए हैं लेकिन टार्टस में हमले दुर्लभ हैं.