काजीरंगा में पीएम मोदी ने कुछ यूं की मदमस्त हाथी की सवारी
पीएम नरेंद्र मोदी असम और अरुणाचल प्रदेश के 2 दिनों के दौरे पर हैं.
इस दौरान वे यहां 18 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
पीएम ने शनिवार सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया.
इस दौरान वे हाथी और जीप में सवार हुए.
इससे पहले पीएम शुक्रवार को तेजपुर पहुंचे. यहां असम के सीएम हिंमता बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की.
जंगल सफारी के दौरान पीएम के साथ पार्क निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
पीएम मोदी आज दोपहर में जोरहाट में अहोम जनरल लाचित बरफुकन की 125 फीट प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे.
पीएम जोरहाट जिले के मेलेंगे मेटेली पोथार जाएंगे.
यहां वे 18000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.