ये है भारत का पहला बागों वाला मकबरा, जानें इसका नाम
भारत में मुगल वास्तुकला का एक खूबसूरत उदाहरण, दिल्ली में हुमायूं का मकबरा, जिसे 16वीं शताब्दी में बनाया गया था
हर साल यहां लाखों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक इसकी ओर आकर्षित होते हैं
स्मारक में मुगल सम्राट हुमायूं का मकबरा है और खूबसूरती से सदियों पुराने आकर्षण और सुंदरता को समेटे हुए है
ऐसे में क्या आपको मालूम है ये मकबरा भारत का पहला बागों वाला मकबरा है
जी हां दिल्ली स्थित हुमायूं का मकबरा भारत का पहला बागों वाला मकबरा है
जिसे हुमायूं की पहली पत्नी बेगा बेगम उर्फ उर्फ हाजी बेगम ने 1569-70 में बनवाया था
1993 में हुमायूं के मकबरे को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था
इस मकबरे के मुख्य वास्तुकार मिराक मिर्ज़ा गियास थे जो एक फारसी वास्तुकार थे