ये है दुनिया का ऐसा देश, जहां नहीं मिलेगा कोई भिखारी, जानें क्यों
भूटान एक ऐसा देश है, जहां सरकार सबको रहने को घर देती है और भोजन की गारंटी देती है.
इसीलिए इस देश में आपको कोई भी भिखारी नहीं मिलता है. भूटान के लोगों का जीवन बहुत खुशहाल माना जाता है.
इतना ही नहीं यहां हर किसी के पास अपना मकान है. यहां के लोग आमतौर पर खुशहाल जीवन गुजारते हैं.
वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि यहां इलाज एकदम मुफ्त है. इसके अलावा दवाओं का खर्च भी सरकार ही उठाती है.
इस देश में कोई भी भूखा भी नहीं रहता है. आसान भाषा में गरीबी और बेरोजगारी के मामले में ये देश एशिया का सबसे खुशहाल देश है.
बता दें कि इस देश ने 2008 में लोगों की आंतरिक शांति का ख्याल रखने के लिए सकल राष्ट्रीय खुशी समिति का गठन किया था.
यहां तक कि जनसंख्या जनगणना प्रश्नावली में एक कॉलम होता है, जहां आप बता सकते हैं कि आप अपने जीवन से संतुष्ट हैं या नहीं.
यहां एक खुशी मंत्रालय भी है, जो सकल घरेलू खुशी को मापता है. यहां पर जीवन की गुणवत्ता उनके वित्तीय और मानसिक मूल्यों के बीच संतुलन से निर्धारित होती है.