ये है ऐसा हिल स्टेशन जिसके आगे फेल हैं शिमला-मनाली, जानें इसका नाम
हम यहां जिस हिल स्टेशन की बात कर रहे हैं उसका नाम शोघी है
ये हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में स्थित है. इसे फलों की जगरी के नाम से भी जाना जाता है
शोघी हिल स्टेशन को सिटी ऑफ टेंपल भी कहते हैं. यहां 250 साल पुराना तारा देवी मंदिर भी है
यहां की सुंदर वादियों पर्यटकों का मन मोह लेती है
यहां के हरे-भरे जंगल और ऊंचे ऊंचे पहाड़ पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं
इतना ही नहीं खेती और बागवानी के लिए भी ये जगह फेमस है. यहां काफी दूर दूर से पर्यटक आते हैं
ऐसे में टेंशन दूर करने के लिए आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं
दिल्ली से शोघी की दूरी तकरीबन 370 किलोमीटर है. यहां आप अपनी गाड़ी, बस या फिर ट्रेन से जा सकते हैं
नवंबर के महीने में यहां बर्फबारी भी देखने को मिलती है. दिल्ली से शोघी जाने के लिए कई ट्रेनें भी हैं