ये है भारत की ऐसी ट्रेन, जिसकी रफ्तार है साइकिल से भी धीमी, जानें नाम

एक ट्रेन ऐसी भी है जो साइकिल की रफ्तार से भी स्लो चलती है. ट्रेन को 10 किलोमीटर प्रति घंटा से भी कम की स्पीड पर चलाया जा रहा है.

इसे तमिलनाडु के ऊटी की खूबसूरत वादियों में पहाड़ों और घने जंगलों के बीच चलाया जाता है. यह ट्रेन पर्यटकों की खास पसंद में से एक है.

तमिलनाडु स्थित ऊटी के पहाड़ों और घने जंगलों के बीच से होकर गुजरने वाली यह ट्रेन देश की सबसे धीमी स्पीड वाली ट्रेन है. इसका नाम मेट्टुपलायम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन है.

इसकी रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे की से भी कम है. यह एक टॉय ट्रेन है जो आपको प्रकृति का भरपूर मजा देती है.

इसे भाप के इंजन से चलाया जा रहा है. बिल्कुल धीमी गति से चलते हुए पर्यटकों को प्राकृतिक आनंद उठाने का पूरा मौका मिलता है.

मेट्टुपलायम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन पहाड़ों और घने जंगलों के बीच पर्यटकों को कुदरती आनंद देते हुए 46 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस सफर में इसे 5 घंटे से भी अधिक का समय लगता है.

इसकी गति इतनी स्लो होती है कि पर्यटक जंगल में चलती ट्रेन से उतरकर दोबारा उस पर चढ़ सकते हैं. ट्रेन 46 किलोमीटर के सफर में दर्जनों स्थानों पर रूकती भी है.

बताया जाता है कि नीलगिरी माउंटेन रेलवे का निर्माण अंग्रेजों द्वारा करवाया गया था. ब्रिटिश काल में अंग्रेज इस ट्रेन में बैठकर ऊटी और इसके आस पास की हसीन वादियों का लुफ्त उठाया करते थे.

यह ट्रेन आज भी लोगों को हसीन वादियों का दीदार कराती हुई चल रही है वह भी उसी दौर के भाप के इंजन के साथ.