ये है दुनिया का ऐसा पेड़, जिसपर बैठते ही हो जाती है पक्षियों की मौत

ये खतरनाक पेड़ अपनी शाखाओं पर घोंसले बनाने के लिए पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित करता है

जब पक्षी इस पेड़ की ओर खिचे चले आते हैं और शाखाओं पर बैठ जाते हैं, तो इसके चिपचिपे बीज पक्षियों के पंखों पर चिपक जाते हैं

जिसकी वजब से पक्षियों के पंख भारी हो जाते हैं और वह अधिक समय तक उड़ नहीं पाते हैं और जमीन पर गिर जाते हैं

इसके कुछ समय बाद भूख से उनकी मौत हो जाती है

आखिर में शिकारी इन पक्षियों को खा जाते हैं

यही वजह है कि इन पौधों को पक्षियों का हत्यारा कहते हैं

पक्षियों की जान लेने वाले इस पेड़ को पिसोनिया प्लांट के नाम से जाना जाता है

इसके अलावा इन्हें “बर्ड कैचर' या बर्ड किलर भी कहा जाता है