ये है दुनिया का ऐसा जानवर जिसका खून होता है सफेद, जानें क्या है इसका नाम
अगर हम लोग खून की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में लाल रंग आ जाता है.
लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी जानवर का खून सफेद होता है.
अगर नहीं तो चलिए हम, आपको बताते हैं उस जानवर के बारे में जिसका खून लाल नहीं बल्कि सफेद है.
हम जिस जानवर की बात कर रहे हैं उसका नाम है ग्रासहॉपर यानी टिड्डा, जिसका खून लाल नहीं बल्कि सफेद रंग का होता है.
वैसे तो टिड्डा दिखने में हरे या फिर हल्के पीले रंग का होता है, लेकिन इसका खून सफेद होने कि वजह है इस कीड़े का आर्थ्रोपोडा जीवों से संबंध.
आर्थ्रोपोडा यानी ऐसे जीवों का समूह जिनकी रीढ़ की हड्डी नहीं होती, पैर जुड़े रहते हैं और इनके शरीर पर एक कवच की तरह स्किन होती है, जो बदलाव के साथ निकलती रहती है.
इन आर्थ्रोपोडा जीवों में रेड ब्लड सेल्स नहीं होते बल्कि इनके शरीर में हीमोलिम्फ नाम का सफेद ब्लड सेल होता है.
आर्थ्रोपोडा जीवों में टिड्डे ही नहीं बल्कि मकड़ी, चींटियां, मधुमक्खियां, केकड़े, झींगे, मिलीपेड और सेंटीपीड आदि शामिल होते हैं.
इसी वजह से इन कीड़ों में या जीवों में लाल की जगह खून सफेद रंग का होता