ये है ऐसा जानवर, जिसके सिर में होता है दिल, जानें क्या है इसका नाम
हर इंसान के शरीर में दिल काफी अहम होता है.
दिल की धड़कन चलती हैं तभी इंसान जीवित रहता है.
शरीर में दिल एक अलग अंग है. जैसा कि हम सभी जानते हैं शरीर में उसकी अलग जगह भी होती है.
दिल का काम शरीर में रक्त या ब्लड का सुचारू तरीके से संचार करना होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं सुनिया में एक जीव ऐसा भी है, जिसका दिल उसके सीने में होता है.
जी हां, एक ऐसा जीव इस धरती पर मौजूद है जिसके सिर में ही उसका दिल होता है.
ये एक सी फूड है, जिसे महाराष्ट्र, गोवा या दक्षिण भारत में बड़े ही चाव से खाया जाता है.
और इस सी फूड का नाम है झींगा. इस जीव के सिर में सिर्फ दिल ही नहीं बल्कि सभी जरूरी अंग जैसे पेट और नर्व्स आदि सब कुछ मौजूद होता है.