ये है वो खतरनाक बीच, जहां मरने वालों की संख्या का बन रहा रिकॉर्ड, जानें वजह 

क्या किसी बीच को भी सबसे खतरनाक बीच का खिताब दिया जा सकता है?

जी हां, अमेरिका का एक बीच वहां का सबसे खतरनाक या सबसे घातक बीच कहा जाता है. क्योंकि इस खूबसूरत जगह पर बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं. 

यहां पर प्राकृतिक खतरे बने रहते हैं. फिर भी लोग यहां आना नहीं छोड़ते हैं जिससे उनकी सुरक्षा चिंता का कारण बन जाती है.

सेंट्रल फ्लोरिडा के पूर्वी तट पर स्थित इस लोकप्रिय समुद्र तट की सुंदरता और रेतीली उपस्थिति के बावजूद, इसके तटों और समुद्र में कई कारणों से लोगों की मौत हुई है.

न्यू स्मिर्ना बीच पर तूफानों से लेकर शार्क के हमलों और लोगों के सर्फिंग में कठिनाई का सामना करने तक, लोगों की रिकॉर्ड संख्या में मौत हुई है.

यह ‘सबसे घातक’ बीचों की सूची में फ्लोरिडा के नौ अन्य समुद्र तटों से यह सबसे ऊपर आया है जिससे इसे अप्रिय खिताब मिला. 

इस महीने की शुरुआत में न्यू स्मिर्ना में अधिकारियों ने लगभग 400 समुद्र तट बचावों को चौंका देने वाला रिकॉर्ड दर्ज किया है. 

दुनिया की ‘शार्क बाइट कैपिटल’ कहे जाने वाले इस समुद्र तट पर 3 जुलाई से तीन हमले हुए हैं. 

हालांकि, सिमरिन लॉ के अनुसार, यहां कुल 185 शार्क हमले दर्ज किए गए हैं. फिर भी समुद्र तट का सबसे बड़ा नुकसान इसके तूफानों की वजह से होते हैं.